हरेश तंत्र आज का तंत्र है यानि आज इक्कीसवी सदी का तंत्र है
तंत्र मे हमारे पास जो नियम है जो विधियॉ है जो क्रियाये है वो हजारो साल पुरानी है बहुत सामग्री ऐसी होती है जिनके नाम किसी को नही पता या पहचान मे नही है समय बदल चुका है पुराने नियम आज काम नही करते है देश काल परिस्थिति सब बदल चुके है लोगो की सोच आचार विचार रहन सहन सब बदल चुके है लेकिन हमे नियम या मंत्र सैकडो हजारो साल पुराने ही करवाये जा रहे है जिनसे कुछ लाभ नही मिल पा रहा है जैसे आज हर चीज अपडेट होती जा रही है उसी तरह तंत्र को अपडेट होने की जरूरत थी तंत्र मे बदलाव की बहुत जरूरत थी